📅 Published on: October 6, 2023
Kapilvastupost
गुरुवार को बढ़या चौराहा पर डा० मोहम्मद हुसैन वा शाहिद हुसैन द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे सिद्धार्थ नेत्रालय बढ़नी के डॉक्टर नदीम अहमद ने 400+ मरीजों के आंखों की जांच की जिसमे लगभग 60+ मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित किया गया एंव लगभग 12 नाखूना (बढ़े हुऐ मांस) के मरीजों को चिन्हित किया गया और आंखों की देख भाल के लिए मरीजों को जागरूक किया गया एवं सिद्धार्थ नेत्रालय के द्वारा फ्री चश्मा, फ्री दवा एंव फ्री ब्लड शुगर चेकअप किया गया।
आयोजन का उद्धघाटन हाजी मोहम्मद शकील ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य सिद्धार्थनगर) ने किया आयोजन में उपस्थित अथितियों में जमाल अहमद ग्राम प्रधान बढ़या, कमाल अहमद, मोहम्मद मुस्तकीम, खालिद अहमद, हामिद रज़ा, मोहम्मद हसन, लौकुश यादव, श्री मोहम्मद नफीस, श्री मोहम्मद आरिफ आदि शामिल रहे।