सिद्धार्थ नगर – समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष और महासचिव के बीच गर्मागर्म बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल

पूर्व विधायक व सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव और जिला महासचिव कमरूज्जमा आ गयें आमने-सामने

सपा की सात को आयेगी साइकिल यात्रा

kapilvastupost

सपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक व सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव और जिला महासचिव कमरूज्जमा आमने-सामने आ गयें।

महासचिव कमरूज्जमा ने सम्बोधन के दौरान जब उन्हें बैठक एवं कार्यक्रम की सूचना नहीं मिलने की बात उठाई तो जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने उन्हें टोकते हुए बैठने के लिए कहते हुए कुर्सी से उठ गयें। कहासुनी के बीच वहां मौजूद प्रदेश सचिव अजय चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शान्त कराया।

कार्यालय के अन्दर हंगामे के दौरान माहौल गर्म हो गया था। इसकी चर्चा बाहर होने लगी। सपा कार्यालय में सात अक्तूबर को जिले में आने वाली साइकिल यात्रा की सफलता के लिए बृहस्पतिवार को जिला कार्यसमिति की बैठक हो रही थी। इस बीच सपा नेता तैयारियों पर मंथन कर रहे थे। तभी पार्टी के जिला महासचिव कमरूज्जमा ने अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष लालजी यादव पर पिछले कई दिनों से उनका फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया।

जिस पर भड़के जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने उन्हें कड़े तेवर में बैठने के लिए कहा। इसका प्रतिरोध करने पर जिलाध्यक्ष लालजी यादव खड़े हो गयें। दोनों तरफ से तेज आवाज में बहस होने पर माहौल गर्म हो गया। दोनों पदाधिकारियों के बीच में बैठे प्रदेश सचिव अजय चौधरी समेत अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शान्त कराया।

इसके बाद शाम तक बैठक में जिलाध्यक्ष और महासचिव के बीच गर्मागर्म बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। बैठक में इन्द्रासना त्रिपाठी, विभा शुक्ला, वीरेन्द्र तिवारी, अनूप यादव, बहरैची प्रसाद, कमाल अहमद, उदयभान तिवारी, देवेन्द सिंह, अनिरुद्ध यादव, जोखन चौधरी, सत्यानन्द सिंह व अब्दुल कलाम सिद्दीकी मौजूद रहें।

वहीं दोनों पदाधिकारियों ने विवाद नहीं होने की बात कहीं। जिला महासचिव कमरूज्जमा का कहना था कि बैठक में साइकिल यात्रा कार्यक्रम की सफलता के लिए आपसी समन्वय के सम्बन्ध में बात उठी थी। इसको हमने पार्टी के उचित फोरम में उठाया था, कोई विवाद नहीं हुआ है।

वहीं जिलाध्यक्ष लालजी यादव भी किसी तरह का विवाद होने से नकारते हुए कहा कि बैठक में लोग अपनी बात कहते हैं और हम अपनी बात कहते हैं। फोन नहीं उठाने की बात थी, जिसका कारण नेटवर्क और मोबाइल खराब होने की समस्या रही। बैठक में हंगामा नहीं हुआ।

आपको बतातें चलें कि कल दिनांक 07/10/2023 को जिले में साइकिल यात्रा निकालेगी। वहीं कल सपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में बताया गया कि लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में जिले में तीन दिवसीय साइकिल यात्रा कार्यक्रम होनी है।

सात अक्तूबर को जिले में उसका से प्रवेश करने वाली साइकिल यात्रा जिला मुख्यालय से बांसी, डुमरियागंज और इटवा होते हुए बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा में प्रवेश करेगी। बैठक में तीन दिवसीय साइकिल यात्रा की सफलता के लिए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post