22 वर्षीय विवाहित महिला ने बाणगंगा नदी में लगाई छलांग

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खुनुवा चौकी निवासी एक बाईस वर्षीय महिला ने बाणगंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया ।
बाणगंगा बैराज पर मछुवारों के एक समूह ने महिला की जान बचाई।
कूदने से पूर्व पी आर वी की टीम ने महिला को अकेली देखकर उससे जानकारी कर चुकी थी।

महिला के आत्महत्या के प्रयास की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर युवती को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया।युवती की पहचान रुपा पुत्री बृजलाल पासवान के रूप में  हुई | वहीं महिला ने लगातार कहा कि मुझे मरना है।