📅 Published on: October 7, 2023
———–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के रुधौली-डुमरियागंज मार्ग स्थित भगवानपुर गांव के सामने शुक्रवार देर शाम ट्रक ने बाइक सवार मामा भांजे को रौंद दिया, जिससे भांजे की मौके पर मौत हो गई, जबकि मामा की स्थित गंभीर बताई जा रही है। सीएचसी बेवा के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया ।

सड़क हादसे में डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जखौली निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव (50) पुत्र बृजनंदन की मौत हो गई,जबकि डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बढ़नी कोल्ड स्टोरेज गांव निवासी विष्णु सहाय (70) पुत्र संत सागर लाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विष्णु सहाय और उनके भांजे ही बाइक पर सवार होकर जखौली में अपनी बहन के श्राद्ध में शामिल होने जा रहे थे। वे घर से एक किमी दूर ही पहुंचे ही थे कि इनके आगे चल रहे ट्रक ने अचानक कट मार दिया, जिससे बाइक को जोरदार टक्कर लगी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बेवा पहुंचाया। जहां मनोज कुमार श्रीवास्तव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर स्थित देख विष्णु सहाय को रेफर कर दिया। घटना के उपरांत पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया व शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी में जुट गई।
इस संबंध में डुमरियागंज थानाध्यक्ष मुकेश राय ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।