जोगिया – पाल के नेतृत्व में 72 गांव के आंगन से मिट्टी एकत्र कर जोगिया ब्लाक तक निकली कलश यात्रा

nizam ansari 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत ब्लॉकों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसके क्रम में अपने देश की मिट्टी गांव के हर घर के आंगन से मिट्टी, एवं चावल एकत्र किया गया अमर शहीदों को नमन करते हुए जो अपने देश और माटी के लिए बलिदान हो गए|

वीर शहीदों को नमन वंदन कर आज 72 गांव के आंगन से मिट्टी एकत्र कर जोगिया ब्लाक तक कलश यात्रा निकाली गई जिस गाड़ी में कलश रक्खा गया उसको सजाकर गाजे बाजे के साथ पूरे हर्षो उल्लास के साथ ब्लाक तक लाया गया |

ब्लॉक परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल, जोगिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रेष चौधरी, बीडीओ जोगिया, संदीप, मनीष , रमेश, रवि सहित भाजपा के कार्यकर्ता की उपस्थित रहे, यहां हर गांव से आए हुए कलश को पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ एक कक्ष में सुरक्षित रख दिया गया और यही से दिल्ली अमृत वाटिका के लिए भेजा जाएगा |

सांसद जगदंबिका पाल ने वीर शहीदों को याद करते हुए उपस्थित लोगो को पंच प्रण की शपथ दिलाई और कहा हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश की माटी के लिए बलिदान हो गए जवानों को हमारी सरकार अमृत काल मनाकर याद करने का कार्य कर रही है जिसको पिछली सरकारों ने परिवारवाद जातिवाद की राजनीति मे भूल गई थी |

सांसद ने कहा माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है मोदी जी का जो सपना है एक भारत श्रेष्ठ भारत वह पूरा हो सके इसके लिए हम सब घर-घर जाकर आंगन की मिट्टी और चावल एकत्र किए जो आज ब्लाक पर लाया गया है ।

error: Content is protected !!