ग्राम पंचायत मड़वा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में बीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

Kapilvastupost

विकास खण्ड शोहरतगढ़़ के ग्राम पंचायत मड़वा में “गांव की समस्या गांव में समाधान” करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़़ कृतिका अवस्थी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलायीं गयीं ब्लाक स्तरीय योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड समेत ग्राम विद्युतीकरण, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय आदि योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही साथ शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए एडीओ पंचायत मोहनलाल ने कहा कि खुले में शौच की बजायें शौचालय का प्रयोग करें। खुले में शौच करने से गांव में गन्दगी फैलती है, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है। सचिव राम सिंह ने कहा कि गांव को साफ-सुथरा रखें। साथ ही एनआरएलएम द्वारा संचालित समूह के माध्यम से मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बीसी सखी, समूह का चयन आदि पर चर्चा किया। साथ ही गांव में भी धन की उपलब्धता के आधार पर सामुदायिक शौचालय निर्माण करने की बात कहीं। इस दौरान ग्राम पंचायत शोहरतगढ़़ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव, राजीव सिंह, ग्राम प्रधान मड़वा, संतोष शुक्ला, रोजगार सेवक विजय दूबे, सुजीता गिरि पंचायत सहायक, सफाईकर्मी संजीव कुमार उपाध्याय, कान्ती देवी, रामबरन, राजेश कुमार एवं ग्रामवासी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post