चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश सरकार द्वारा 3054 सड़को तथा सेतुओं के अनुरक्षण एवं मरम्मत हेतु धन आवंटन कराया गया है जिसके जनपद के 65 सड़को को सम्मलित किया गया है ।
उक्त के सम्बंध में जानकारी डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने अपने कैम्प कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में दी । उन्होंने कहा कि मुझे आज बताते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो के सड़को के मरम्मत जे लिए जनपद के तीनों डिवीजनों नौगढ़, बाँसी और इटवा के अंतर्गत 65 सड़को के मरम्मत की स्वीकृति की है जिससे जनपद के इन ग्रामीण क्षेत्रो के क्षतिग्रस्त सड़को के मरमत से एक गुणात्मक परिवर्तन आएगा ।
जिसमे कपिलवस्तु विधानसभा में 23 , शोहरतगढ़ विधानसभा में 06, इटवा विधानसभा में 13 व डुमरियागंज विधानसभा में 06 और बाँसी विधानसभा से 13 ग्रामीण क्षेत्रो की सड़कों के अनुरक्षण कार्य होने है ।