– ग्राम पंचायत रामपुर में ग्राम पंचायत विकास योजना GPDP की बैठक हुआ सम्पन्न
– योगी सरकार ने कई विभागों के समन्वय से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान संचालित कर रही है ।
————————-
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत विकास खंड नौगढ़ की ग्राम पंचायत हरदासपुर में ब्लीचिंग पाउडर एवं एंटी लारवा का छिड़काव करते हुए संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार हेतु जन जागरण अभियान तथा दस्तक अभियान चलाया गया ।जिसमे घर – घर जा रहे है सबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी व स्थानीय ए०एन०एम० तथा आशा कार्यकत्रियों को सहयोग सराहनीय रहा । उन्होंने कहा कि सबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी व स्थानीय ए०एन०एम० तथा आशा कार्यकत्रियों को सहयोग ब्करते हुए कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान करना ।
विकलांग बच्चों के प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के लिए विकलांग कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर सहयोग प्राप्त करना ही संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के परिधि मे आता है ।
उक्त बातें संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत विकास खंड नौगढ़ की ग्राम पंचायत हरदासपुर में ब्लीचिंग पाउडर एवं एंटी लारवा का छिड़काव करते हुए वरिष्ठ ग्राम पंचायत सचिव कलीमुज्जफर ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए लोगो को बताया ।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए योगी सरकार ने कई विभागों के समन्वय से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान संचालित कर रही है।
इसमें न सिर्फ संचारी रोगों को फैलने से रोकने की कार्रवाई की जा रही है। बल्कि पीड़ित रोगियों के इलाज की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
———————————— संचारी रोग से बचने का उपाय
—————————————
उनहोंने कहा कि योन संबंध हमेशा सुरक्षित रखें । संक्रामक रोग जो यौन संबंध से संचरित होते हैं । उन्हें रोकना आसान हैं । कंडोम का उपयोग कर केआप एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे होने वाला संक्रामक बैक्टीरिया या वायरस के हस्तांतरण को रोक सकते है।
संचारी रोग कौन् कौन हैं
—————–+++——
। उन्होंने बताया कि संचारी रोग हानिकारक सूक्ष्मजीव सीधे संपर्क या वाहक के माध्यम से एक से दूसरे में संचारित होते हैं । जैसे
खसरा, हैजा, मलेरिया, टीबी, हेपेटाइटिस हार्ट अटैक, कैंसर, अस्थमा, सभी ही हानिकारक जीव जन्य रोग हैं ।
————- संचारी रोग के मुख्य कारण
————-
। उन्होंने बताया की ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशकों, जानवरों आदि के कारण फैलते हैं । संचारी रोग कहलाते हैं। ये विभिन्न कारकों (रोगजनकों) द्वारा फैलते हैं। अब तक छोटी माता का कोई टीका उपलब्ध नहीं है।