आजाद समाज पार्टी से डॉ सरफ़राज़ ने शोहरतगढ़ विधान सभा से किया नामांकन
एस खान
शोहरतगढ़ कस्बे के मशहूर सर्जन डॉ मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी ने मंगलवार को आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया । सरफ़राज़ ने लगभग दो बजे अपने प्रस्तावकों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के सामने अपने कागजात पेश किए । इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय गेट के सामने सैकड़ों समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए । मीडिया ब्रीफिंग के दौरान डॉ सरफ़राज़ ने पत्रकारों को बताया कि उनका यह चुनाव विधानसभा में सड़क , स्वास्थ्य ,शिक्षा और बेरोजगार को लेकर जनता के बीच में हैं । इस दौरान राजेश उपाध्याय , वली खान , दानिश फ़राज़ , जुनैद भाई , आमिर खान ,आलम ,मेराज , मोनू , शम्सुल , ए के श्रीवास्तव , डॉ सेराज , महतव , डॉ शादाब , डॉ एज़ाज़ अंसारी ,डॉ आदिल विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र भारती ,जिला महासचिव राजकुमार भारती ,ब्लॉक बढ़नी अध्यक्ष नसीम अहमद , बासदेव कसौधन नगर अध्यक्ष बढ़नी ,अब्दुर्रहमान , असलम , मासूम अली , संतोष आदि सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे |