📅 Published on: October 11, 2023
indresh tiwari
सिद्धार्थनगर महोत्सव की तैयारी बैठक जिलाधिकारी/अध्यक्ष, कपिलवस्तु महोत्सव समिति पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक/उपाध्यक्ष, कपिलवस्तु महोत्सव समिति अभिषेक अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी/सचिव, कपिलवस्तु महोत्सव समिति जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष, कपिलवस्तु महोत्सव समिति पवन अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष सिद्धार्थनगर महोत्सव 04 दिवसीय आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने पी.डी. डी.आर.डी.ए. को निर्देश दिया कि कामर्शियल जोन की दुकान की ंसख्या-300 तथा फूड जोन की 100 दुकान तैयार करायी जाये।
इसके साथ ही जल जीवन मिशन पर भी कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि उद्घाटन के अवसर पर ग्राम प्रधान, सफाई कर्र्मी व सचिव को बुलाया जाये।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में जिन कलाकारो को बुलाया गया है उन्हें पुनः न बुलाये, नये कलाकारो को बुलाये जिससे दूसरे कलाकारो को भी मौका मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय कलाकारो को कार्यक्रम प्रस्तुत करने का ज्यादा अवसर दिया जाये।
पी.डी. डी.आर.डी.ए. ने बुद्धा गैलरी लगाये जाने का सुझाव दिया गया। जिलाधिकारी ने ओ.डी.ओ.पी. के अन्तर्गत दूसरे जनपद के लोगो को आमंत्रित करे। जिलाधिकारी ने महोत्सव ग्राउण्ड पर कबड्डी एवं वालीबॉल आयोजित कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया।
इसकेे साथ बच्चो की ड्रेस प्रतियोगिता, पेन्टिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों की जिस समिति में लगाया गया है आप लोग सक्रिय होकर कार्य करे, स्कूलो बच्चो के कार्यक्रम, स्थानीय कलाकारो की प्रस्तुति हेतु ऑडिशन कराकर पूर्व में चयन कर ले जिससे सिद्धार्थनगर महोत्सव को और भी भव्यतापूर्ण रूप से सम्पन्न कराया जा सके।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, वरिश्ठ कोषाधिकारी/प्र0 जिला सूचना अधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, पी0डी0 डीआरडीए नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डी0सी0मनरेगा रविशंकर पाण्डेय, डीसीएनआरएलएम
योगेन्द्र लाल भारती, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मेघवरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यू कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।