विधायक विनय वर्मा ने शहीद सैनिक का जाना हाल सैनिक व परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुवे कहा दुःख की इस घडी में परिवार के साथ

nizam ansari / प्रेम चन्द गौड़

शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर । देश की सेवा में समर्पित रहे लेफ्टिनेंट सृजन पांडेय बीते रात एक सड़क दुघर्टना में शहीद हो गए हैं । शहीद सैनिक का कनेक्शन सिद्धार्थ नगर की मिटटी से होने  की सूचना पर सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया लोग शहीद सैनिक के सम्मान में लेख लिखने लगे और संवेदना व्यक्त करने लगे | शहीद होने की खबर से पैतृक गांव पडरिया परसा गनेशपुर तुलसियापूर बढ़नी शोहरतगढ़ सहित पूरे जनपद सिद्धार्थ नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। निकटवर्ती लोगों ने शहीद सैनिक के गाँव उनके घर पहुँच कर घटना की जानकारी लेते दिखे |

शोहरतगढ़ विधानसभा के विधायक विनय वर्मा ने मार्ग दुर्घटना में शहीद सैनिक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है उन्होंने कहा हमारे विधानसभा का देश का एक रखवाला हमसे दूर हो गया है मैं दुखी हूँ मैं लगातार परिवार से संपर्क बनाये हुवे हूँ ईश्वर दुःख की इस घडी में परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे |

पडरिया गाँव में हर तरफ गम का माहौल है। परिजनों के मुताबिक देहरादून में कार और डम्पर की टक्कर में कार पर सवार लेफ्टिनेंट सृजन पांडेय की मौत हो गई है जबकि कार में सवार दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शहीद कैप्टन सृजन पांडेय अपने पिता परमात्मा पांडेय के एकलौते सुपुत्र थे।

शहीद स्व० सृजन पांडेय सिद्धार्थ नगर जनपद के तहसील शोहरतगढ़ मुख्यालय से 12 किमी पश्चिम परसा रेलवे स्टेशन के सामने वाले गांव पडरिया के मूल निवासी हैं। इनकी शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। इनका पार्थिक शरीर इनके पैतृक गांव पडरिया लाया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक शाम 7 बजे तक शहीद कैप्टन सृजन पांडेय का पार्थिक शरीर घर पहुंच सकता है।

शहीद के पार्थिक शरीर के दर्शन के लिए सुबह से ही परसा गनेशपुर तुलसियापूर में हजारों लोग इकट्ठा हो रहे हैं। अमित कुमार त्रिपाठी रानी सिंह अजय सिंह अमरेन्द्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान सफीक अहमद सहित हजारों लोगों ने उन्हें नमन बन्दन करते हुए संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post