📅 Published on: October 12, 2023
nizam ansari
इटवा ब्लाक के पचपेड़वा गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन विधायक विनय वर्मा की मौजूदगी में बुधवार को किया गया। चौपाल में प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा,विधवा व दिव्यांग पेंशन,मार्ग मरम्मत की समस्यायें अधिक आयीं। जिसका विधायक अधिकारियों से शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया।
इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि गांवों में बहुत से ऐसे लोग हैं जो ब्लाक, तहसील व जिला मुख्यालय पर अपनी समस्याओं के लिए नहीं जा सकते थे। इसीलिए सरकार ने हर गांव में चौपाल लगाने का फैसला किया।
अब गांवों में ही समस्या का करने का प्रयास अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलीप कन्नौजिया ने कहा कि बिना गांवों के विकास किए देश का विकास नहीं हो सकता।
सभी को अपने-अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजना चाहिए।सभी के आय के स्रोत को बनाने का प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्य, अजय वरुण, विजय पाण्डेय, बृजेश्वर प्रताप श्रीवास्तव, जावेद हसन, प्रमोही कसौधन, इसहाक, अशोक पासवान, आनन्द सिंह, रिजवान, विष्णु सिंह आदि मौजूद रहें।