मिशन शक्ति के तहत चंदई में महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण के लिए बढ़ाये कदम

kapilvastupost

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत चन्दई के पंचायत भवन पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान व प्लान इंडिया के सहयोग से किया गया।आज के कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय के आदेशनुसार मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान, स्वाभलम्बन के लिए समुदाय में महिलाओ को जागरूक किया गया ।

इस दौरान प्लान इंडिया के विजयशंकर ने इस कार्यक्रम का उदेद्श्य बताया कि बॉर्डर क्षेत्र में महिलाये अपने अधिकारों से वंचित रह जाती है, इसलिए सबसे पहले अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। SSB 43 बटालियन कैम्प कोटिया से गिरधारीलाल ने बार्डर के क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु जन सहभागिता की बात कही,उन्होंने बताया कि बिना समुदाय के लोगों की सहभगिता के समाज मे व्याप्त बाल- विवाह,बाल-तस्करी,कन्या भ्रूण हत्या,बाल- मजदूरी,मानव तस्करी,घरेलू -हिंसा जैसी बुराई को समाप्त नही किया जा सकता

।महिलाओं के सहयोग के बिना इस समस्याओं से मुक्ति नहीं मिल सकती है, इसलिए महिलाओ की सहभागिता जरुरी है । विजयशंकर यादव द्वारा सरकारी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी । शोहरतगढ़ से आयी महिला कांस्टेबल (शक्ति दीदी )द्वारा महिला सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी देते हुए,बताया गया कि महिला कभी अपने आप को कमजोर न समझे और कभी भी किसी भी जरूरत पडने पर वे1098, 1090,181,112 आदि हेल्पलाइन नम्बरो की सहायता सकती है ।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान शाहजहां,ग्राम पंचायत सचिव अनुपम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि जयकरन चौधरी, निरीक्षक SSB कैम्प कोटिया गिरधारीलाल,कल्पना एवं पुलिस कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार,अशोक कुमार,CHO- रंजना एवं निधि,अगंवानी सुमित्रा,ममता,एवं आशा मानू गुप्ता,राघेवन्दर एवं प्लान टीम के चैंज एजेण्ट एवं किशोरी ग्रूप,स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा स्वच्छ कर्मचारी प्रभु चौरसिया उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
04:31