परसा – डी जे देखने के चक्कर में बाइक सवार पीछे से खड़ी ट्रक में घुसा मौके पर मौत परिवार का इकलौता चिराग बुझा क्षेत्र वासियों में गहरा दुःख गाँव में हलचल

प्रेम चंद गौड़

विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम मणिकौरा निवासी सवी अपने दोस्त के साथ बाजा ठीक करवाने के लिए सिसवा चौराहे पर जा रहा था और सुराहिया नाले के निकट पहुंचा ही था सामने से आ रहे डी जे को देखने के लिए अपना चेहरा घुमा कर डी जे देखते हुवे आगे बढ़ने लगा जैसे ही वह कुछ दूर आगे देखते हुवे आगे बढ़ा बाएं साइड में खड़े एक सोलह चक्का ट्रक के पीछे घुस गया जिससे बुरी तरह चोटहिल हो गया पीछे बैठा उसका दोस्त बाइक से कूद गया और अपनी जान बचाए।
सवी के दोस्त ने तत्काल इसकी सूचना घर वालों को दी देखते देखते तत्काल गांव से मदद पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। मृतक युवक का नाम सवि पुत्र राजेंद्र ग्राम मणिकौरा उम्र बीस वर्ष है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post