Skip to contentप्रेम चंद गौड़
विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम मणिकौरा निवासी सवी अपने दोस्त के साथ बाजा ठीक करवाने के लिए सिसवा चौराहे पर जा रहा था और सुराहिया नाले के निकट पहुंचा ही था सामने से आ रहे डी जे को देखने के लिए अपना चेहरा घुमा कर डी जे देखते हुवे आगे बढ़ने लगा जैसे ही वह कुछ दूर आगे देखते हुवे आगे बढ़ा बाएं साइड में खड़े एक सोलह चक्का ट्रक के पीछे घुस गया जिससे बुरी तरह चोटहिल हो गया पीछे बैठा उसका दोस्त बाइक से कूद गया और अपनी जान बचाए।
सवी के दोस्त ने तत्काल इसकी सूचना घर वालों को दी देखते देखते तत्काल गांव से मदद पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। मृतक युवक का नाम सवि पुत्र राजेंद्र ग्राम मणिकौरा उम्र बीस वर्ष है।
error: Content is protected !!