Skip to content
kapilvastupost
विधानसभा क्षेत्र के चेचराफ बुजुर्ग के लोगो की वर्षों की मांग को विधायक विनय वर्मा ने प्रस्तावित अंत्येष्टि स्थल की मांग को पूरा करते हुवे आज शिलान्यास किया |
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चेचराफ बुजुर्ग, टोला भैसांही जंगल विकासखंड इटवा में प्रस्तावित अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास/भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विधिवत पूजा-पाठ की ।
इस दौरान निर्माण कार्य हेतु प्रथम ईंट डालकर इस विकास कार्य को गति दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत-अभिनंदन किया |
इस दौरान विधयक ने लोगो को संबोधित करते हुवे कहा कि हम अपने विधान सभा क्षेत्र वासियों की मांग को पूरा करते हुवे आज अपर हर्ष हो रहा है |
इसके पश्चात विधायक ने कठेला बाजार (स्वर्णकाल मोहल्ला) में श्री श्री दुर्गा पूजा समारोह समिति द्वारा आयोजित पूजा समारोह में शामिल होकर मातारानी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मातारानी का पटका पहनाकर विधायक का स्वागत-अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् वहाँ उपस्थित भक्तजनों के साथ तस्वीरें खिंचवाई तथा उनका कुशल-क्षेम जाना
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान अनिल वर्मा , नजीबुल , महेन्द्र निषाद , दलसिंगार दुबे , शिवपाल सिंह , हरिराम निषाद , रामदास मौर्या , संजय कसौधन , विजय पाण्डेय , विष्णु सिंह , श्यामू , कुलदीप चौधरी , विजय गुप्ता एवं अन्य कई सम्मानित लोगों की उपस्थिति रही।
error: Content is protected !!