शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने ग्राम सरौता टोला सेन्दुरी एवं सेमरियांव में सीसी रोड का किया लोकार्पण

kapilvastupost 

विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़़ विधायक विनय वर्मा ने विकास कार्यों की श्रृंखला में विधायक निधि योजनान्तर्गत वर्ष 22-23 विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत सरौता टोला सेन्दुरी में बिहारी जी के घर से काली माता स्थान तक 100 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य स्वीकृत लागत 9.05 लाख रुपये

और विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत सेमरियांव में नहर की पटरी पर सीप्पू के घर से सन्तोषी के खेत तक 100 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य, स्वीकृत लागत 9.14 लाख रुपये का शिलापट्ट का अनावरण एवं लोकार्पण भी किया।

इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा उसके निदान हेतु आवश्यक पहल किया। इस दौरान विधायक ने  मातारानी के मंदिर का दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लिया।

इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश चंद, बीडीओ राम प्रकाश मिश्रा, बीडीसी शशि कुमार देवी, राजू लोधी, शिव लाल, नूर मोहम्मद, राहुल लोधी, चंदेर, भाली लोधी, संदीप, पूर्व प्रधान प्रहलाद पासवान, राम नारायण यादव, बीडीसी राम पासवान, विपिन मौर्या, महेश वर्मा, इंद्रजीत पासवान, अमरनाथ चौरसिया, विनोद चौरसिया, लाल बिहारी चौरसिया, विवेक मद्धेशिया, रामदास मौर्या, विजय पाण्डेय, विष्णु सिंह, संजय कसौधन समेत तमाम लोग मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post