Skip to content
navrangee prasad yadav
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेतिय में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे कर्मचारियों /अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं मरीजों का नि: शुल्क दवाये उपलब्ध कराया गया एवं संस्था गत प्रसव हेतु लाभार्थीयो को प्रेरित किया गया।
मुख्य भूमिका एएनएम कश्मीरा रावत की सराहनीय योगदान रहा। उक्त अवसर पर क्षेत्र के समाज सेवी शशि निषाद, संजय कुमार पांडे, राजकुमार आजाद,डॉ विजय प्रताप लाल, फार्मेशिस्ट पंकज शुक्ला,शत्रुघ्न पाण्डेय सुभाष, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर से ओ पी द्विवेदी बी पी एम मौजूद रहे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेतिया पर डा.विजय प्रताप लाल के द्वारा मरीजों का बारी की से किया गया जांच मरीजों का लगा तांता । प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चेतिया एवं उप स्वास्थ केन्द्र पर मुख्यमंत्री आयोग मेला का आयोजन भी हुआ।
सतीश राय,कृण्ण मोहन, प्रदीप कुमार वार्ड बॉय सुभाष स्वीपर,सुमन, एएनएम कश्मीरा रावत। डा. विजय प्रताप लाल एवं प्राथमिक स्वास्थ के सभी स्टॉप उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य रोग मेला में एक छत के नीचे एक साथ सही दवाइयां उपलब्ध मिलती हैं। जैसे कि एलोपेथिक चिकित्सा,होम्योपैथी आयुर्वेद चिकित्सा सभी लोग एक साथ मिलते हैं।
होम्योपैथिक चिकित्सक डा. उमंग भूषण ,गंगाराम पांडे फार्मासिस्ट, मुकेश तिवारी स्वीपर आदि लोग उपस्थित रहे।
आयुर्वेद चिकित्सक विजय बहादुर, शत्रुघ्न पांडे फार्मासिस्ट, दिनेश चंद फार्मासिस्ट आदि लोगों की सराहनीय योगदान रहे।
उप केन्द्र चेतिया में सी एच ओ आशु सैनी तथा आशा बहू रेखा,संगीता, प्रमिला सुभा होती सुभावती, विंदवशनी आदि लोग उपस्थित होकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला अभियान चलाया गया।
error: Content is protected !!