Skip to contentkapilvastupost
◆आमजन से संवाद स्थापित कर सभी से दुर्गा पूजा, दशहरा व लक्ष्मी पूजा को सौहार्दपूर्वक मनाने हेतु अपील की गयी ।
◆कस्बा बांसी में स्थापित पाण्डालो का किया गया निरीक्षण ।
आज दिनांक 23.10.2023 को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना बांसी के कस्बा बांसी में पैदल गस्त किया गया तथा कस्बा बांसी में स्थापित पाण्डालो का निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक बांसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
आमजनमानस से संवाद किया गया । सभी से त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा व लक्ष्मी पूजा को सौहार्दपूर्वक मनाने हेतु अपील की गयी । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बांसी व थाना के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!