Skip to content
zakir khan
सिद्धार्थनगर – उसका विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटकी में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने किसान खदेरू के खेत में लगे धान की फसल कटवाकर फसलोत्पादन का औसत आकलन कराया।
इस बार जिले में प्रति हेक्टेयर में 48 कुंतल धान की फसल उत्पादन का आकलन किया गया है। क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही ओलवृष्टि, अतिवृष्टि व अन्य प्रकार से फसल नुकसान व फसल बीमा की मुआवजा राशि का निर्धारण किया जाता है।
डीएम ने क्रॉप कटिंग के दौरान मौजूद किसानों को धान की फसल नजदीक के क्रय केंद्र पर बेचने की सलाह दी गयी। इसके अलावा किसानों को पीएम फसल बीमा के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी बताया कि फसल बीमा योजना स्वैच्छिक कर दी गई है, परंतु किसी भी आपदा से बचने के लिए बीमा लाभकारी होता है।
उन्होंने किसानों को पराली का उचित प्रबन्धन किये जाने की सलाह देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिये इसे नही जलाने की अपील की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम ललित कुमार मिश्र, बीडीओ श्याम मुरली मनोहर मिश्रा, दीपक, ग्राम प्रधान रामप्रकाश, गयादीन मौर्या, आलोक मोहन मिश्र, राम सिंह, पंकज मिश्रा, देवेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!