बन्द कमरे में बैठ कर हुआ सीएमओ का औचक निरीक्षण ,फर्जी अस्पताल बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर नहीं हुई चर्चा

सीएमओ व डा.आरके सिंह के बीच 30 मिनट की बात चीत में अहम मुद्दों पर नहीं हुई चर्चा – सूत्र 

kapilvastupost 

बांसी। पीएचसी बांसी में डाक्टरों द्वारा बाहरी दवा लिखने के संबंध मे शुक्रवार को सुबह 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी का औचक निरिक्षण करने के लिए पहुंचे सीएमओ पहुचते ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में बैठ गए।

जहाँ सीएचसी अधीक्षक सहित तमाम लोगों को बाहर करके कक्ष का दरवाजा बंद कर लिया गया। बंद दरवाजे के अंदर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार बाजपेयी मौजूद रहे।

बंद कमरे के अंदर 30 मिनट तक गुप्तगुं के उपरांत बंद कमरे का दरवाजा खुला और बिना किसी निरिक्षण के सीधा अपनी गाड़ी से रवाना हो गए।

जिस शिकायत पर सीएमओ औचक निरीक्षण करना था उन्होंने ना तो उनके द्वारा किसी मरीज से कोई जानकारी ली गई ना ही किसी डॉक्टर से कुछ पूछा गया ना किसी कर्मचारी के बारे में जानकारी ली गई ना ही उपस्थिति पंजिका देखा गया।

यही नहीं बांसी कसबे सहित कई इलाकों में मानक विहीन व बिना रेजिस्ट्रेसन के चल रहे अस्पताल और मेडिकल स्टोर पर भी बात चीत नहीं हुई जो की एक बड़ा मुद्दा रहा है बांसी के लोगों का कि उनका इलाज कोई झोला छाप कर रहा है या डिग्री प्राप्त डॉक्टर |

जबकि बांसी पीएचसी पर कुछ कर्मचारी अनुपस्थित भी थे पर कोई जानकारी सीएमओ द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया।