निर्वाचन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है: जिलाधिकारी

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सभी 05 विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षको, पुलिस प्रेक्षको, एवं व्यय प्रेक्षकों के साथ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।


जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सभी प्रेक्षकगणों को जानकारी देते हुये बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। मतगणना स्थल सब्जी मंडी में स्ट्रांग रूम आदि की समस्त तैयारियां पूर्ण करायी जा रही है। जो दो से चार दिन में पूर्ण हो जायेगा। इसके साथ ही जनपद में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए रूट चार्ट तैयार करा लिया गया है। जनपद हेतु 72 बसें राज्य स्तर से प्राप्त हो रही हैं।

चुनाव में वाहनों को प्रयोग में लाने के लिए प्रभारी अधिकारी परिवहन के स्तर पर अधिग्रहण किये जाने का कार्य सुनिश्चित कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि बूथों पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के लिए सेनीटाइजर, ग्लब्स, मास्क आदि की तैयारी कर लिया गया है। पूरे जनपद में कुल 500 माडल बूथ तैयार कराये जा रहे हैं 50 प्रतिशत बूथों पर बेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गावो में बुलावा टीमें कार्य कर रही हैं। इन बुलावा टीमों में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक व अन्य लोगों द्वारा मतदाताओं को जागरूक कर 03 मार्च 2022 को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जनपद में अवैध शराब की बिक्री का कोई प्रकरण प्राप्त नही हुआ है। विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ एवं कपिलवस्तु नेपाल सीमा से सटा है जिसके लिए 03 मार्च 2022 मतदान दिवस के दो दिन पूर्व से सभी सीमाओं को सील कर दिया जायेगा।

जनपद के विभिन्न चेक पोस्टो पर एफ0एस0टी0, एस0एस0टी0 व वीडियो निगरानी टीमें जांच कर रही हैं। जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उसका तत्काल निस्तारण कर दिया जा रहा है। मतदाता पहचान पत्र का वितरण आयोग द्वारा पोस्ट आफिस में प्राप्त हो रहा है। उसके वितरण की कार्यवाही सभी बी0एल0ओ0 और पोस्ट मैन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसके लिए समस्त रिटर्निंग आफिसर को पूर्व में निर्देश दिया गया है कि शत- प्रतिशत मतदाता पहचान पत्र का वितरण हो।


पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने सभी प्रेक्षकगण को जानकारी देते हुये बताया कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। सभी लाइसेंस शस्त्र जमा करा लिया गया है। चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को धारा 107 व 116 के अन्तर्गत पाबन्द करने की कार्यवाही कर दी गयी है। बाहर से आने वाले फोर्स के रूकने के लिए 140 विद्यालयों को चिन्हित कर वहां पर सभी व्यवस्थायें करायी जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 03 से 04 बार फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च कराया गया है।


मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा कर्मचारियों के प्रशिक्षण, स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोविड-19 की तैयारियों व कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्रेक्षक गणों का आभार प्रकट किया गया और विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आश्वस्त किया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर, सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर, समस्त नोडल अधिकारी व लाइजन अधिकारियों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post