कोरोना गाइड लाइन के अनुसार 14 फ़रवरी से खुलेंगे छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के स्कूल

एस खान

कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आने के बाद एक ओर जहां कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं. 14 फरवरी सोमवार से प्रदेश के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जा चुके हैं. इन कक्षाओं के स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला गया है. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र अब स्कूल खुलने के बाद ऑफलाइन मोड में पढ़ाई करेंगे. हालांकि, स्कूलों को कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post