सिद्धार्थनगर : कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान राख

kapilvastupost

चिल्हिया थाना क्षेत्र के पल्टादेवी चौराहे पर दीपावली की रविवार देर शाम कास्मेटिक व मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

भगवानपुर निवासी गोविंद का पलटादेवी चौराहे पर कास्मेटिक व मेडिकल स्टोर है। दीपावली की शाम को लक्ष्मी पूजा कर दीप जलाए गए।

अचानक एक दीया वहां रखे सामान पर गिर गया। धीरे-धीरे आग भड़कती गई और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले ली। जिससे दुकानदार को लाखो की क्षति हुई।