नौगढ़ विकास खंड के ग्राम सभा बेलवा घाट पर श्रद्धापूर्वक छठ पर्व का आयोजन तैयारियां रही शानदार

kapilvastupost  

सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ विकास खंड के ग्राम सभा बेलवा के घाट पर छठ पर्व श्रद्धापूर्वक तरीके से मनाया गया घाट के तट पर हजारों महिलाओं ने कमर तक जल में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया |

चार दिवसीय व्रत का समापन सूर्य उदय हो जाने के बाद महिलाएं बर्थ तोड़ती है जोरदार आतिशबाजी के साथ तालाब एवं घाट पर की गई गां

व की महिलाएं सोमवार की सुबह अपने सिर पर टोकरे में अनेक प्रकार के पकवान और फल लेकर तटों पर पहुंची |

कई भागों से तटो पर बैंड बाजों के साथ छठ मैया के गीत गाते हुए महिलाओं ने डाला पर्व मनाया वेदी पर कलश स्थापित कर दीया जलाकर फल और पकवान रखकर सूर्य को प्रदान किया उसके बाद आरती और अर्घ्य देकर सूर्य उपासना कर परिवार सहित लोक कल्याण की कामना की और पूर्व की ओर मुख कर अर्घ्य प्रदान किया गया |

घाटों पर जगह जगह पंडाल सजाए गए और सांस्कृतिक गायन का भी प्रबंध किया गया अवधेस म्यूजिकल ग्रुप आदि ने छठ व्रत का गायन किया इस महापर्व पर बर्थधारी महिलाओं ने कहा कि ये पूजा कई वर्षों से कर रहे है अपनी मन्नत के लिए ये व्रत रखते है| और मन्नते पूरी भी हुई है |

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सुहेल अहमद ने बताया की ये सभी धर्मों के मिलन और प्रेम का भी पर्व है ये ऐसा व्रत है जो पूरी निष्ठा और पवित्रता के साथ मनाया जाता है गांव में सुबिधा के सभी प्रबंध किए गए है|

इस अवसर पर गायक अवधेस ने कहा की आज इस गांव में आकर गंगा जमुनी तहजीब को देखने को मिला सभी ने जनता को शुभकामनाएं दी एवं छठी माता से लोगो के मंगल की कामना की।

बाईट— व्रती महिला
बाईट- सुहेल अहमद प्रधान प्रतिनिधि बेलवा
बाईट- अवधेश गायक

error: Content is protected !!
12:08