विधायक विनय वर्मा ने छठ घाट का किया अनावरण , ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ विधायक विनय वर्मा विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि योजनांतर्गत वर्ष 23-24 से वि. खं. नौगढ़ के ग्रामसभा कपिया बुकनिया ग्रांट टोला अहिरनडीह में कुल लागत 18.60 लाख रुपये से नव निर्मित छठ घाट के साथ ही जोगिया विकास खण्ड अंतर्गत खिरकिया में लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुवे।

विधायक विनय वर्मा व पत्नी बबिता वर्मा का ग्रामीणों द्वारा  फूल मालाओं तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत-अभिनंदन किया गया।

इस दौरान धर्मपत्नी के साथ विधिवत पूजा-पाठ कर छठ घाट का लोकार्पण कर व्रतियों को समर्पित किया तथा लोक आस्था के महापर्व में इस महत्वपूर्ण विकास कार्य हेतु सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर विधायक ने छठी मईया का दउरा अपने सर पर उठाकर घाट तक की यात्रा की।

इस दौरान काफी संख्या में सम्मानित स्थानीय लोगों के साथ-साथ सभी माताओं-बहनों छठ व्रतियों की उपस्थिति रही।