थाना पथरा बाजार- घर में घुस कर चाकू से किया हमला वृद्ध की हालत नाजुक हमला करने वाला फरार

Kapilvastupost

पथरा बाजार थाना क्षेत्र के तुरकौलिया तिवारी गांव में रविवार की देर रात घर में घुसकर एक मनबढ़ ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। हमले यह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों की सलाह पर लखनऊ में एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को निरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के तुरकौलिया तिवारी गांव निवासी मोहम्मद इब्राहिम (52) पुत्र सुलई रविवार की रात भोजन कर अपने घरके  बरामदे में सो रहे थे। रात लगभग 11 बजे गांव निवासी भोनू पुत्र रामरूप उर्फ गोली मोहम्मद इब्राहिम के घर में घुस कर उनके पेट में चाकू मार दिया। शोर सुनकर परिजन भी जग गए। परिजनों को आता देख भोनू वहां से फरार हो गया।

इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पथरा पुलिस को दी और पायल इब्राहिम को पास के एक निजी नर्सिंग होम ले गए जहां पर डॉक्टर ने हालत गभीर देख बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी।इसके बाद रात में ही परिजन इब्राहिम को लेकर लखनऊ चले गए जहां उनका उपचार चल रहा है।

इब्राहिम के पुत्र औरंगजेब ने अपने गांव के ही भीनू व मोनू पुत्र रामरूप व रामरूप के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तुरकौलिया तिवारी गांव निवासी भोनू व मोनू पुत्र रामरूप उर्फ गोली व रामरूप पुत्र अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 452, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

प्रभारी थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुख्य आरोपी भोनू को गिरफ्तार कर लिया है। डीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post