परसा – दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बोहली के सुदामा रहे प्रथम स्थान पर

prem chand gaud

तुलसियापुर। बढ़नी ब्लॉक के परसा स्टेशन स्थित ग्रामीण जनता लघु माध्यमिक विद्यालय परिसर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ।

मुख्य अतिथि के  रुप में शोहरत गढ़ के विधायक विनय वर्मा जी  शामिल हुआ।इस दौरान वि क्षे. बढ़नी परिषदीय विद्यालय द्वारा  फूल माला पहनाकर उनका स्वागत-अभिनंदन किया गया।  प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया तथा उनके हाथ में मशाल देकर इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।

खेल प्रतियोगिताओं में प्राथमिक वर्ग 50 मीटर बालकों की दौड़ में एनपीआरसी घरुआर के पहर प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार 50 मीटर बालिका वर्ग के दौड़ में एनपीआरसी रेड़वरिया की कॉजल प्रथम स्थान पर रहीं।

जूनियर वर्ग की 600 मीटर दौड़ में बालकों में बोहली के सुदामा ने पहला स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालकों में पकड़िहवा के दुर्गेश ने पहला स्थान हासिल किया। बालिकाओं में पकड़िहवा की सोमा ने पहला स्थान हासिल किया।

200 मीटर में बालकों में ढेबरुआ के इंद्रजीत ने पहला स्थान हासिल किया। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post