बरसाती यादव इंटर कॉलेज के तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन अवसर पर बोले विधायक राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका अहम

kapilvastupost

विकास खण्ड बढ़नी स्थित बरसाती इंटर कॉलेज, पथरदेइया में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन बुधवार को हुआ। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड की जानकारी दी गई और देश भक्ति के साथ समाजसेवा का पाठ पढ़ाया गया।

मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड, जीने की कला को सिखाता है। स्काउट गाइड की शिक्षा से छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और दूसरों की मदद करने की शिक्षा मिलती है। विपरीत परिस्थितियों में जीवन-यापन करने की शिक्षा भी हमें स्काउट गाइड से प्राप्त होती है।

जिला संगठन कमिश्नर हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से हम विद्यालय स्तर से ही ऐसा नागरिक बनाना शुरू कर देते हैं जो विपरीत परिस तिथियों में भी अपने समाज और देश को शसक्त बनाने के काम आता है | ये आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में पूरी सक्रियता के साथ अपना योगदान दे सकें।

विद्द्यालय के प्रबंधक राम सूरत ने अपने संबोधन में आये हुवे अतिथियों का स्वागत करते हुवे कहा कि बेहतर शिक्षण व्यवस्था के दम पर क्षेत्रीय जनता के सहयोग से पिछले बीस वर्षों में विद्द्यालय ने खूब नाम कमाया है विद्द्यालय में लगभग दो हजार छात्र छात्राएं अध्यनरत है हमारी यही कोशिश है कि हम क्षेत्र की जनता को अच्छी शिक्षा देकर उनकी सेवा करें |

तीन दिनों तक प्रशिक्षुओं को तमाम तरह के प्रशिक्षण दिए गए। प्रथम दिवस, प्रशिक्षार्थियों को ध्वज बांधने के तरीके, विशिष्ट तालियां, गांठ बांधने के तरीकों के बारे मेंबताया गया। स्काउट गाइड प्रार्थना, प्रतिज्ञा, कैंप में रहने के तरीके बताए गए।

इस दौरान प्रबंधक राममूरत यादव, संचालक राम सूरत यादव, रामदास मौर्य, प्रदीप कमलापुरी, रामसिंह यादव, विजय पांडेय आदि मौजूद रहे।