सपा संस्थापक व पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव कि जयन्ती पर चिनकू यादव ने मरीजों में बांटे कम्बल और मिठाइयाँ
kapilvastupost
सिद्दार्थनगर सपा संस्थापक व पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव कि जयन्ती के मौके पर आज सपा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिंकू यादव की अगुवाई में बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा में फल व कंबल वितरित किया गया|
इस दौरान दर्जनों कि संख्या में सपा नेता कार्येकर्ता व ट्रस्ट के लोग मौजूद रहे सपा नेता चिंकू यादव ने सभी को मिठाई खिलाकर स्वर्गीय नेता जी को याद किया|
मीडिया से बात करते हुए सपा नेता चिंकू यादव ने बताया कि नेता जी कि ये सोच रही थी जब गरीबों का भला होगा तब देश खुद बखुद तरक्की करेगा आज वो हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन वो जँहा भी है उनका आशिर्वाद हम सब पर बना रहे।
Video Player
00:00
00:00