📅 Published on: November 23, 2023
kapilvastupost
जनपद सिद्धार्थ नगर के नगर पंचायत बिस्कोहर निवासी पारस नाथ ने अपनी विधवा भाभी की हत्या कर लाश पानी में बहाने का आरोप लगाते हुए जांच के लिए अपना प्रार्थना पत्र क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज को सौंपा है।
पारसनाथ ने आरोप लगाया कि मेरे छोटे भाई की मृत्यु पहले हो चुकी है ।और उसकी मृत्यु के बाद से मेरी विधवा भाभी अपने चचेरे भाई के यहां रह रही थी। मेरी भाभी के नाम 10 बीघा जमीन थी।
जिसकी लालच में मेरी भाभी की हत्या करके लाश को सत्य नारायण दूबे ने अपने सहयोगियों की मदद से सरयू नदी में बहा दी।
उसका क्रियाक्रम भी नही किया गया और न ही मुझे उनके मृत्यु की सूचना दी गई। वीडियो के माध्यम से जानकारी होने पर मैने इसकी सूचना थाने पर भी दी परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही।