📅 Published on: November 23, 2023
zakir khan
बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। इसलिए शिक्षा के साथ साथ खेल भी आवश्यक है। यह शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद आवश्यक है।
उपरोक्त आशय का विचार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जावेद अहमद खान ने ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर व्यक्त किया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जूनियर स्तर में बूडा के विशाल और प्राथमिक स्तर में सिरसिहवा की बंदना चैंपियन रहीं।
शेष बालक कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा प्रथम ककरहवा द्वितीय खोखो मे बूडा प्रथम और काशीपुर द्वितीय, लम्बी कूद में बूडा के विशाल प्रथम, रामजाननगर के मुक्लेश को द्वितीय और बूडा के आशीष को तृतीय स्थान मिला।
बालिका वर्ग में बहोरवा की हिना प्रथम, सुषमा द्वितीय, बूडा की कशिश तृतीय, वालीवाल में देवरा चौधरी ने 11, 7 से काशीपुर को हरा कर विजेता रहे। प्राथमिक स्तर के लम्बी कूद में परसा बेलहरी के मोहम्मद हमीद को प्रथम, बरदहवा के व्यास को द्वितीय तथा बालिका वर्ग में रमजाननगर की खुर्शीद प्रथम, द्वितीय में भी रमजाननगर की हसीना को स्थान मिला।
खेल प्रतियोगिता में आए हुए अतिथियों का खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने स्वागत करते हुए सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, बुद्धिराम, अब्दुल अजीज, शमशुलहक, सेराज अहमद, आशीष सिंह, मोहम्मद आजाद, महेश कुमार, सालिक राम चौधरी, बलवंत चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, रामसेवक साधू शरण चौधरी, जुबेर अहमद, संगीता सोनी, कामिनी गुप्ता, सावित्री चौधरी, नमिता चौधरी, उमा, कुसुम शर्मा, विजय लक्ष्मी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।