Skip to contentkapilvastupost
उसका बाजार थाना क्षेत्र उसका-सोहांस मार्ग पर स्थित करछुलिया जमुआर नाले के पास डंपर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगवा गांव निवासी संतोष कुमार (25) पुत्र रामचंद्र बृहस्पतिवार को बाइक से कहीं निकला था। बताया जा रहा है कि उसका-सोहांस मार्ग पर स्थित करछुलिया जमुआर नाले पर पुल के पास डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उसका पुलिस को दी। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार सत्येन्द्र कुंवर ने बताया कि बाइक चालक उसका से घर की तरफ जा रहा था। वह अभी करछुलिया गांव के पास पहुंचा था कि तभी पीछे से तेज रफ्तार से आर ही डंपर ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
error: Content is protected !!