बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत झुलनीपुर चौराहे पर लगा एक दिवसीय कैंप, कई गाँव के लोगों ने उठाया फायदा
निज़ाम अंसारी
सरकार द्वारा प्रायोजित बिजली बिल में सुधार और सरचार्ज में छूट देकर आम विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से एक दिवसीय एकमुश्त समाधान योजना के तहत झुलनीपुर चौराहे पर स्थित प्रधान अब्दुल करीम के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया |
जहां रोमनदेइ, बनरही ,झुलनीपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने योजना का लाभ उठाया।
ग्राम प्रधान रोमनदेई करीम भाई के दुकान पर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिजली से संबंधित शिकायतों त्वरित कार्यवाही की और सैकड़ों लोगों को योजना का लाभ दिया गया।
जे इ आर के राव ने बताया कि कैंप के दौरान लगभग 60 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेसन करवाया रोमन देइ निवासी अलगू पुत्र बधई का लगभग नब्बे हजार रूपये विद्युत बकाया था छूट के बाद लगभग 44 हजार रुपये देना पड़ेगा , गाँव के प्रधान अब्दुल करीम ने भी छूट का लाभ उठाते हुवे उनतीस हजार रुपये जमा कर सकून हासिल की , श्रीमति ने 17 हजार छूट का फायदा उठाया , कौशिल्या को 26 हजार की छूट मिली |
बनरही निवासी सजीवन का लड़का आर सी जारी होने से बहुत घबराया हुवा था कभी इस काउंटर कभी उस काउंटर दौड़ता रहा उसके परिवार का बकाया लगभग लाखों में था एक्स सी एन के समझाने के बाद वह रिलैक्स हुवा उसे लगभग 44 हजार की छूट मिली मौके पर पैसे का इन्तेजाम नहीं होने की बात पर उसका किश्त बनाने की बात कही गयी | किश्त जमा करने के बाद आर सी का पैसा जमा करने को कहा गया |
एक मुश्त समाधान योजना कैंप के दौरान प्रधान अब्दुल करीम , एक्स सी एन सिद्धार्थ नगर, ए सी, एस डी ओ आर के राव, जे ई सुरेंद्र कुमार, नीतीश शर्मा, विजय शर्मा लाइन मैन सब्बू अंसारी हित सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित रहे |