Skip to content
शिवाजी इंटर कॉलेज पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों, नेताओं और अध्यापकों ने प्रबंधक को दी श्रद्धांजलि
suhel ahmad
सिद्धार्थनगर- पत्रकार संगठन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पत्रकार कृष्ण प्रताप सिंह के पिता स्व0 रामराज सिंह उर्फ काका की तीसरी पुण्यतिथि पर सोमवार को डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बरगदवा स्थित शिवाजी इटर कालेज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम में पत्रकार साथियों के साथ शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉसी के विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजा जय प्रताप सिंह शामिल हुए और उन्होंने छात्राओं द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करके उनकी प्रतिभा की जमकर सालाना की तथा अच्छा मॉडल बनाने वाली छात्रों को मेडल और उपहार देकर सम्मानित कियाl कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह ने तथा अध्यक्षता राम आशीष पाठक ने कीl
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य केपी सिंह वरिष्ठ पत्रकार एवं आइजेए के के प्रदेश सचिव हाशिम रिजवी, राजेश यादव, राजेश पांडे, जीएच कादिर आलोक श्रीवास्तव वसीम अकरम, मोहम्मद इस्माइल, सफायत अली, मोहम्मद सेफ, अजीम रिजवी, सुहैल अहमद, कृपा शंकर भट्ट, पतित पावन त्रिपाठी, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहेl
error: Content is protected !!