पूजन अर्चन पवित्र स्नान के साथ ही सोमयज्ञ का समापन

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के परिगवा गांव में पिछले कई दिनों से वर्षा , आँधी का सामना करते हुए सभी आचार्य गण यज्ञ की पूर्णता की ओर अग्रसर रहे। फलस्वरूप ईश्वर और गुरुजनों के आशीर्वाद से 14 फरवरी दिन सोमवार को यज्ञ पंजमान पंडितअरविंद कुमार पाण्डेय ने अपने तरलिगों के साथ इस दिव्य अवश्य स्नान के कार्य की पूर्णता को प्राप्त किया जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा । जिसमें इस यज्ञ बहुमा पद के निर्वाहक वेदरल पण्डित अम्बिका प्रसाद शुक्ल के देखरेख में सम्पूर्ण यात्र सम्बन्धित कार्य सम्पन्न हुआ।

सोमयज्ञ के संरक्षक/ संचालक के रूप चतुर्वेद पंडित संजय कुमार पाण्डेय की भी मुख्य भूमिका रही । इस पावन अवसर पर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याकरण विभाग को अलंकृत करने वाले पण्डित प्रवर ज्ञानेन्द्र सापकोटी नेपाल की गरिमा मयी उपस्थिति बनी रही।सोमवार को सोमयज्ञ हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ ।

महिलाएं कलश लेकर सोम सरोवर पर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद भंडारे मे पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया गया ।इस दौरान निम्न लिखित याचार्यों ने भी भाग लिए और इनका भी योगदान रहा पाण्डेय ( सामवेदी ) , दीक्षित राम दिवेंदी अभिहोती , ( यर्वेद ( यजुर्वेद ) पं पंकज पाण्डेय पं . महेश चन्दन पाण्डेय, पं . जगदीश जी , अयोध्या प्रसाद ( अभिषेक दीपक मिश्र , रवि मिश्र , पं . दिवाकर

जी तटरवेदी पंप्रदीष मिश्रा ,पंडित शान्ति नरायण त्रिपाठी पप्पू बाबा, भाजपा विधानसभा प्रवास प्रभारी शोहरतगढ़ विकास राय,दिलीप चंद्र वर्मा,डॉक्टर दुर्गेश दत्त शुक्ल, सुनील श्रीवास्तव, सुरेश मिश्रा, माधुरी मिश्रा,पिन्टू,दीपेंद्र फौजी कमलेश मिश्रा,धर्मेंद्र दत्त शुक्ल,अनिल मितल,पिंकी त्रिपाठी, सरिता अग्रवाल, सरोज, जनकनंदिनी, माया देवी, अपर्णा, सुष्मिता, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post