शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों का नामांकन ख़ारिज

वृज्वासिनी ने आरोप लगाया है कि शाजिश के तहत उनका परचा ख़ारिज किया गया , 2017 में निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं मुस्कान गिरी यदि ऐसा है तो क्या निर्दल प्रत्याशियों को मिलने वाला वोट बड़ी पार्टियों की तरफ डाइवर्ट करने की कोशिश है |

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर – 14 फरवरी 2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में नामांकन ख़ारिज होने वाले प्रत्याशियों का नाम –

विधानसभा क्षेत्र-(302) – शोहरतगढ़ से  दुर्गावती जन अधिकार पार्टी, ब्रजवासिनी गिरि निर्दल, श्री राम विनेश निषाद निर्दल, किरन निषाद, इंडियन नेशनल लीग पार्टी, श्री रामधारी निर्दल, ललिता देवी, निर्दल, श्री सुरेन्द्र नारायण निर्दल का नामांकन खारिज हो गया।

विधानसभा क्षेत्र-(303) – कपिलवस्तु (अ0जा0) से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन खारिज नही हुआ है। 

विधानसभा क्षेत्र-(304) – बांसी से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन खारिज नही हुआ है।  श्री राम भवन लोधी निर्दल द्वारा अपना पर्चा वापस ले लिया गया है।

विधानसभा क्षेत्र-(305) इटवा से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन खारिज नही हुआ है। 

विधानसभा क्षेत्र-(306) डुमरियागंज से श्री करीमुल्लाह निर्दल का नामांकन खारिज हो गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post