मुस्लिम समाज के वोटों के बिखराव पर क्या बोले ज़मील सिद्दीकी कैसे जोड़ेंगे जीत की कड़ी

स पा ने हमेशा से ही गरीब , मजदूर ,छात्र नौजवान किसानों के साथ रही है उनको बेहतर रोजगार मुफ्त  शिक्षा व चिकित्सा की पक्षधर रही है जनता किसी बहकावे में नहीं पड़ने वाली उसकी नजर में अखिलेश यादव बसते हैं – ज़मील सिद्दीकी  

democrate

शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर  इस बार जिले की 5 विधानसभा में 3 मार्च को चुनाव होने हैं शोहरतगढ़ विधानसभा 302 में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 30 प्रतिशत है जिसमें से अधिकतर मुस्लिम मतदाता समाजवादी पार्टी की नीतियों को पसंद करते हैं मुस्लिम मतदाता कायदे से जिस तरफ जुटता है मंजिल उसी को मिलती है। दूसरे राजनीतिक दलों की ओर रुझान बढ़ने से मुस्लिम समाज हार जीत की भूमिका में है। शोहरतगढ़ में करीब एक लाख से उपर मुस्लिम वोटर है, जो हर बार दूसरे राजनीति दलों के प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला करते है।

दशकों से मुस्लिम मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ रहा है । पूर्व रक्षा मंत्री mulayam सिंह के संघर्षों के साथ रहा है और बाद में अखिलेश यादव पर भी आँख मूँद कर समाजवाद की नीतियों के साथ खड़ा  रहा है। प्रत्यशियों की घोषणा में हुई देरी और विधान सभा में जनता के बीच चल रहे समाजवादी पार्टी के नेता को अपने बीच नहीं पाने के कारण मुस्लिम मत का विभाजन बढ़ रहा है मुस्लिमों के मतों से समाजवादी पार्टी को ताकत मिलती है ।

समाजवादी पार्टी के उदय से अब तक सिर्फ एक बार ही समाजवादी पार्टी की विधायक 2012 में जीत हासिल की है बावजूद इसके मुसलमानों का समाजवादी पार्टी से प्रेम कम नहीं हुवा | मुस्लिम मतों की ही बदौलत 2012 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी | अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद स पा प्रदेश में एक ताकत के रुप में उभरकर आई।

राज्य में लोक कल्याणकारी सरकार बन्ने के बाद आम जनता के लिए शानदार योजनायें चलायी गयीं इस दौरान मुस्लिमों का विश्वास समज्वादी पार्टी की तरफ लगातार बढ़ता गया चाहे वह तीन तलाक का मामला हो CAA और NRC कृषि कानूनों जैसे काले कानून का समज्वादी पार्टी ने जमकर विरोध किया इसके लिए उन्हें नजरबन्द भी किया गया उन्हें विपक्षी पार्टियों  ने घेरने की भरपूर कोशिश भी की आम आदमी राजनितिक दल द्वारा सरकार के खिलाफ बोलने पर जो पाबन्दी थी जनता बखूबी जानती है |

राज्य में योगी सरकार के कार्यकाल में जो विपरीत परिस्थितियाँ पैदा हुई हैं और विधान सभा में मुस्लिम मत भटक रहे हैं इसको लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ज़मील सिद्दकी से सवाल पुछा गया जिस पर उनका कहना था की मुस्लिम मतों में किसी तरह का बिखराव नहीं है सर्वसमाज समाजवादी पार्टी की नीतियों में विश्वास रखती है हमारी लड़ाई सीधे तौर पर है हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं जो पार्टी के कार्यकर्ता हैं गठबंधन के प्रत्याशी को जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का कम करेंगे जनता को अखिलेश यादव से बड़ी उम्मीदें हैं |

हम जनता के बीच पार्टी के घोषणा पत्र का जोर शोर शे प्रचार कर रहे हैं अखिलेश भैय्या की सरकार में 300 यूनिट बिजली फ्री ,किसानों के लिए उनकी सभी तरह की उपज दलहन ,तिलहन, धान,गेहूं ,सरसों आदि के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी , सरकार बनने के बाद 15 दिन के अन्दर गन्ना किसानों का बकाया चुका दिया जायेगा राज्य में सबसे गरीब किसानों के कर्जों को कानून बनाकर कर्जा माफ़ किया जायेगा 2 एकड़ तक के किसानों को दो बोरी डी ए पी और पांच बोरा यूरिया फ्री में दिया जायेगा | किसान आन्दोलन के दौरान शहीद हुवे सभी किसानों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का काम सरकार करेगी |

लाल कार्ड धारकों को साल दो फ्री गैस , मोटर साईकिल को 1 लीटर पेट्रोल और टेम्पो चलाने वालों को 3 लीटर पेट्रोल हर महीने सरकार देगी | कहने का मतलब ये आम जनता की जिंदगी से जुडी हर वह मुमकिन चीज उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी जिससे गरीब मजदूर असहाय छात्र नौजवान किसान सबको जिंदगी में खुशियाँ ला सकें |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post