पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को कैंडल जलाकर अध्यापकों ने दी श्रद्धांजलि
मो अमान
शोहरतगढ़ – पिछले वर्ष पुलवामा में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों की याद में ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु की मौजूदगी में शिक्षकों ने कैंडल जलाकर व मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। शिक्षक दधीचि कुमार ने कहा कि देश की हिफाजत के लिए अपनी जान को नयोछावर करने वाले सभी वीर सपूत हमेशा याद किए जाएंगे।
एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव ने कहा कि पुलवामा में ही नहीं बल्कि देश के लिए समय-समय पर कुर्बानी देने वाले सभी वीर सपूतों के कार्यों व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस शिक्षक रामनरायन, कल्पना, प्रमोद कुमार ,रामबहादुर, संतोष कुमार चौधरी, जितेंद्र कुमार, धनुषधारी, अरविंद चतुर्वेदी समेत कई महिला व पुरुष शिक्षक मौजूद रहे।