चार दिवसीय फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी प्रशिक्षण का हुआ समापन
एस खान
शोहरतगढ़ – ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ पर चल रहे चार दिवसीय फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ। जिसमें प्रतिभागी शिक्षकों ने बुनियादी साक्षरता और संख्यानात्म ज्ञान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी हासिल की।
प्रशिक्षण के दौरान एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार यादव, कल्पना व एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव ने शिक्षकों को अलग-अलग सत्र आयोजन के दौरान फाऊंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरेसी के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया।
प्रशिक्षकों ने प्रतिभागी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत अभियान, बुनियादी गणित के कौशल, गणित के संसाधनों का उपयोग, संख्या पूर्व अवधारणा, भाषा विकास, पठान व लेखन, गणित की संक्रियाएं, कक्षा वातावरण, मौखिक भाषा, कक्षा की गतिविधियां, आकलन का आधार, सुगमता आदि बिंदुओं पर व्यापक रूप से चर्चा करते हुए लोगों को जानकारी उपलब्ध कराया।
समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु ने कहा कि बीआरसी पर एफएलएन प्रशिक्षण में 20-20 शिक्षकों का बैच बनाकर चार बैच का संचालन किया गया। जिसमें शिक्षकों को बेहतर शिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराने के लिए जानकारी दी गई। इस जानकारी का सदुपयोग कर सभी शिक्षक अपने कक्षा शिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को उपयोग में लाएं, ताकि बच्चे लाभान्वित हो सकें।
समापन अवसर पर प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता देने वाले प्रशिक्षणार्थियों को स्टार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संजीव कुमार, अवधेश कुमार पाल, अरविंद चतुर्वेदी, प्रीति मिश्रा, प्राची त्रिपाठी, बंदना यादव, पूनम विश्वकर्मा, रामबहादुर, जितेंद्र कुमार, दधीचि कुमार, प्रदीप कुमार, महेश
त्रिपाठी, लाल बहादुर, सुरेश चौधरी, आशा गुप्ता, सिद्धार्थ कुमार, अली हसन, आशुतोष त्रिपाठी, घनश्याम शुक्ला, विजय प्रताप चौधरी, ब्रह्म प्रकाश सिंह, अश्वनी शुक्ला, धनुषधारी मिश्रा, सुशील कुमार तिवारी, मैनुद्दीन, मनोज प्रभाकर, इकबाल अहमद, धीरेंद्र चौरसिया, रामखेलावन, प्रियंका, अंजली वर्मा, बिंदु यादव, राजनाथ राम आदि लोग उपस्थित रहे।