अखिलेश यादव के आदेश पर शोहरतगढ़ विधानसभा से समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्यशी निषाद प्रेमचंद कश्यप की जीत का जिम्मा ज़मील सिद्दीकी ने संभाला मोर्चा

democrate

शोहरतगढ़ विधानसभा सीट 302 समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन के प्रत्यशी प्रेमचंद कश्यप है प्रेमचंद को कोई जानने वाला इस विधानसभा में नहीं है भले ही उनकी पूर्वजों की जमीन हो फिर भी | ऐसे में समाजवादी पार्टी गठबंधन के अपने प्रत्याशी को शोहरतगढ़  विधान सभा सीट से जिताना आसान नहीं |

वह भी ऐसे समय में जब पूरा समाजवादी नेटवर्क ही विरोध में रहा हो शोहरतगढ़ समाजवादी खेमे से ज़मील सिद्दीकी भी शशक्त उम्मीदवार थे लेकिन पार्टी आला कमान के आदेश पर प्रत्याशी को जिताने के लिए विधासभा क्षेत्र में प्रत्यशी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल रहे हैं | ज़मील सिद्दीकी अपनी आधा दर्जन टीम के साथ अलग अलग और पार्टी प्रत्याशी प्रेमचंद के साथ विधान सभा में निकल चुके हैं |

जबकि आम तौर पर राजनीति में ऐसा होता नहीं है एक प्रत्याशी दुसरे प्रत्याशी का प्रचार नहीं करता है लेकिन शोहरतगढ़ विधान सभा में कुछ ऐसा ही हो रहा है जो धीरे धीरे जमीन पर आगे बढ़ रहा है और गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिशचित करने के लिए एक फिर से गोल बंद होने की ओर बढ़ रहा है |

समाजवादी पार्टी से क्षेत्रीय चेहरा विधानसभा में नहीं होने से अल्पसंख्यक वोटों में बिखराव की स्थित है उन्हें जोड़ना आसान कहाँ तक होगा यह ज़मील सिद्दीकी के साबित कदमी पर निर्भर है | ज़मील सिद्दीकी के चुनाव मैदान में आने से उनके समर्थक कहाँ तक और कितनी सिद्दत से प्रचार प्रसार करेंगे और पार्टी प्रत्याशी प्रेमचंद को जिताएंगे यह सब कुछ ज़मील भाई पर निर्भर है

बहरहाल ज़मील सिद्दीकी ने आज गठबंधन प्रत्यशी के साथ विधानसभा चुनाव में जनता से वोट माँगा और प्रेमचंद को जिताने की अपील की|

इस दौरान प्रत्यशी प्रेमचंद कश्यप , ज़मील सिद्दीकी , सय्यद अली ,कपिल निषाद , दुर्गेश ,संजीव ,दिलशाद , संदीप यादव , राजकुमार राजभर ,विजय राजभर , मोलहू प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post