Skip to content

nizam ansari
सिद्दार्थनगर 15 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक चलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विकास खण्ड बढ़नी के बसहिया गाँव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस संकल्प यात्रा का ग्राम प्रधान और ब्लाक कर्मचारी पदाधिकारी और अधिकारियों ने स्वागत किया इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में ग्राम सभा प्रधान रेखा निषाद द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
संकल्प यात्रा के दौरान पी एच सी बढ़नी से सोभा कुमारी anm संतोष वर्मा cho ,अरुण कुमार , lab technician, गुरुचरण प्रसाद फार्मासिस्ट, अवनीश श्रीवास्तव , फार्मासिस्ट , डॉक्टर मृदुलिका शुक्ला ,डॉक्टर तैय्यबा , डॉ विजय कुमार द्वारा स्वस्थ्य सेवाओं का स्टाल लगाया गया जहाँ ग्राम वासियों ने अपने ब्लड प्रेसर ,सुगर की जाँच कराई और दवाएं भी ली |
बाल विकास विभाग से सुशीला श्रीवास्तव ,रीता सिंह ,पूनम पाठक, किश्लावती ने जच्चा बच्चा के स्वस्थ्य पर चर्चा की लोगों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक किया गया |
एसबीआई से अंकित पाठक ने बैंक के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी जिसमे स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता व अनुदान से सम्बंधित जानकारी के साथ ही कृषि से सम्बंधित बीमा पालिसी के बारे में भी बताया गया |
ब्लाक कृषि इकाई मनोज कुमार , रामसेवक ने बताया कि प्रमाणित बीज अनुदान गेहूं मटर और मसूर आदि केबीज की सब्सिडी रेजिट्रेशन के उपरांत उनके खाते में भेजी जाती है। सचिव सतीश सिंह ने बताया कि पूर्व के बजट में पच्चीस आवास दिए गए है लगभग छ सौ पंद्रह किसानों को सम्मान राशि मिल रही है |
इस दौरान प्रधान श्रीमती रेखा निषाद ,सेक्रेटरी सतीश सिंह , टी ए आलोक पटेल, रविशंकर वर्मा rs je, कंप्यूटर ऑपरेटर जनार्दन पांडे ,प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र निषाद आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।