एकमुश्त समाधान योजना के तहत मधवापुर कला चौराहे पर स्थित प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल मोईद पत्रकार इसरार अहमद के सहयोग से कैंप का हुआ आयोजन

इसरार अहमद

मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर सरकार द्वारा प्रायोजित बिजली बिल में सुधार और सरचार्ज में छूट देकर आम विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से एक दिवसीय एकमुश्त समाधान योजना के तहत मधवापुर कला चौराहे पर स्थित प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल मोईद पत्रकार इसरार अहमद के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया |

जहां मधवापुर, रतनपुर, होरिलापुर,कुर्ठीडीहा, मिश्रोलिया,गौरडीह सहित एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने योजना का लाभ उठाया।

सी एस सी जनसेवा केंद्र मधवापुर कला में इसरार भाई के दुकान पर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिजली से संबंधित शिकायतों त्वरित कार्यवाही की और सैकड़ों लोगों को योजना का लाभ दिया गया।

SDO कौशल किशोर (जे ई) अनूप कुमार यादव ने बताया कि कैंप के दौरान लगभग 60/ उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेसन करवाया रतनपुर निवासी प्रेम सेवक चौधरी मधवापुर कला निवासी अब्दुल मैईन ने 26219रूपये विद्युत बकाया जमा कर के लाभ लिए रतनपुर गाँव के प्रधान प्रतिनिधि प्रेम सेवक चौधरी ने भी छूट का लाभ उठाते हुवे मोलहू ने भी छूट का फायदा उठाया , कौशिल्या को 26 हजार की छूट मिली |

जिन लोगों को मौके पर पैसे का इन्तेजाम नहीं होने की बात पर उसका किश्त बना दिया गया | एक मुश्त समाधान योजना कैंप के दौरान एस डी कौशल किशोर जे ई अनूप कुमार यादव, राकेश कुमार दीपक कुमार,सुर्वंसी चौहान, अब्दुल रहीम, इंद्रजीत, अब्दुल सबूर,मैन सब्बू अंसारी हित सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post