सामाजिक वानिकी वन प्रभाग की बैठक में सी डी ओ ने पेड़ों को बचाने हेतु ट्री-गार्ड लगवाने जियो टैगिंग कराने के दिए निर्देश

kapilvastupost

सिद्धार्थनगर – सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता एवं डीएफओ पुष्प कुमार के0 की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी  ने निर्देश देते हुए कहा कि वृक्षारोपड़ कराये गये पेड़ों को बचाने हेतु ट्री-गार्ड लगवायें तथा जियो टैगिंग कराये जिससे पेड़ों को सुरक्षित रखा जाये।

नदियों में गंदा पानी न जाने पाये। प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा नदियों के जल की गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग द्वारा बंधा व नदी के बीच के क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गोष्ठी के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का निर्देश संबधित अधिकारी को दिया गया।

सी डी ओ ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया गया।इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने हेतु छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0डी0के0चौधरी, डीसीमनरेगा रविशंकर पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जीवनलाल, उपायुक्त उद्योग दयाश्ंकर सरोज, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड आर.के.सिंह, ड्रेनेज खण्ड आर0के0नेहरा, समस्त नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी गण समेत अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post