जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु एवं श्रम बन्धु की समीक्षा बैठक

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर – जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु एवं श्रम बन्धु की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जिन लोगो द्वारा एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये गये है उनसे सम्पर्क करके उनकी समस्याओं का समाधान करायें तथा ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित करे।

मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को रोजगार सृजन योजना हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिया कि उद्योग स्थापित करने हेतु जो पत्रावलियां बैंको में ऋण उपलब्ध कराने के लिए जाती हैं उसमें बैंकर्स अनावश्यक रूप से आपत्ति लगाकर वापस कर दिया जाता है यह स्थिति ठीक नहीं है।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारण करायें। श्रम प्रवर्तन अधिकारी को श्रमिको का पंजीयन एवं नवीनीकरण कराने का निर्देश दिया गया। समस्त कार्यदायी संस्थाओ में पंजीकृत श्रमिको का सेस कटौती का भुगतान कराये जाने का निर्देश दिया गया।

श्रम विभाग केे कार्यदायी संस्था का साइड रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणो को संबधित विभाग को निस्तारित कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड आर0के0 नेहरा, लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) जितेन्द्र सिंह, लीड बैंक अधिकारी रवि कुमार सिन्हा, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, सहायक श्रम आयुक्त सुमन सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा व्यापारियों आदि की उपस्थित रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post