यूनिसेफ के जागरूकता कार्यक्रम में डॉ सौरव चतुर्वेदी ने बच्चों को बताया बीमारियों से बचने के टिप्स


nizam ansari 

सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क यूनिसेफ द्वारा मदरसा तकीमुल कुरान व सुन्नत गौरा बाजार अलीदापुर के प्रिंसिपल मौलाना इलियास की देखरेख में जिला समन्वयक यूनिसेफ अमित शर्मा द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया ।

जागरूकता के अंतर्गत मौसमी बीमारी सहित टी बी,गलागोटू ,काली खांसी, टिटनेस, दिमागी बुखार, पीलिया, पोलियो, दस्त, निमोनिया, खसरा जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं संपूर्ण टीकाकरण पर प्रकाश डाला और बच्चों को जागरूक किया साफ-सफाई एवं 5 साल 7 बार टीका छूटे ना एक भी बार के चक्र को समझाते हुए प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक सीएचसी शोहरतगढ़ डॉक्टर सौरव चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि साफ सफाई की आदतों को अपनाकर 90% तक बीमारियों से बचा जा सकता है, साथी छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार द्वारा सुमन के के चरणों के द्वारा सभी छात्र छात्रों को जागरूक किया गया |

जागरूकता बैठक में मुख्य रूप से बीएमसी यूनिसेफ अशोक विश्वकर्मा, रहीमुल्लाह, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद लियाकत, मास्टर मनीष, मुकेश ,अनूप कुमार, फुरकान,नईम,रूस्तम मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
08:30