एन वाई के ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति किया जागरूक
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र सिद्धार्थनगर विकास खण्ड बर्डपुर द्वारा मंगलवार को युवाओं का अभिमुखीकरण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सिद्धार्थ महाविद्यालय बर्डपुर में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी जय प्रकाश गुप्ता, अंशज, एवं विशिष्ट अतिथि आनंद चौधरी, सौरभ त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्चन कर किया गया ।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि जय प्रकाश गुप्ता ने युवा के वर्तमान परिदृश्य के बारे में बताया एवं युवा वर्ग के हमारे समाज मे भूमिका का संक्षेप में वर्णन किया। उसके बाद अंशज ने युवाओं के मतदान एवं उनके मताधिकार व उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण में क्या भूमिका है का वर्णन किया।
आनंद व सौरभ ने युवा के राष्ट्र निर्माण में भागीदारी व उनके कर्तव्यों को बताया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अजय गुप्ता द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र वि.ख. बर्डपुर अभिषेक पाण्डेय द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय की छात्र ,व छात्रायें एवं शिक्षक केशव यादव , सुधेश पाण्डेय, हेमलता चौबे, पूर्णिमा पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।