मरीज के खांसने की आवाज से होगी टीबी की पहचान , टीबी कफ कलेक्शन एप बताएगा रोग की पहचान

चिन्हित क्षय रोगियों का सर्वे कराया गया है। मोबाइल में एप के जरिए 47 लोगों की खांसी की आवाज व अन्य प्रकार की आवाज रिकार्ड की गई है – डॉ. डीके चौधरी जिला क्षय रोग अधिकारी

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर।

स्वास्थ्य विभाग ने खांसी की आवाज से टीबी की पहचान करने के लिए जिले भर में 47 लोगों का सैंपल रिकार्ड किया है। यह आवाज मोबाइल एप में तैयार किए गए टीबी कफ कलेक्शन एप के जरिए रिकार्ड किया गया है। रिकार्ड आवाज की जांच होने के बाद रोग की पहचान हो सकेगी। आवाज को रिकार्ड करने से पहले रोगी व चिन्हित व्यक्ति की सहमति ली गई। इसके बाद आवाज को आठ बार अलग-अलग प्रक्रिया के तहत रिकार्ड किया गया।

देश को क्षय रोग से मुक्त कराने की दिशा में केंद्र व राज्य सरकार की दिशा-निर्देश पर लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए संभावित क्षय रोगियों की स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है। जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिल रहे लोगों को उपचार के माध्यम से क्षय रोग से निजात दिलाई जा रही है। अभियान के लगातार चलने से मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मानवेंद्र पाल ने बताया कि इसमें और सुधार एवं गति लाने के लिए एक नया एप डिजाइन किया गया है।

इस एप के जरिए चिन्हित सभी 47 लोगों की आवाज को आधुनिक मोबाइल में करीब आठ बार रिकार्ड कर सैंपल इकट्ठा किए गए हैं। यह सभी आवाज अलग-अलग तरह की है। जिला क्षय रोग कार्यालय की टीम ने आवाज को रिकार्ड करने के बाद राज्य को भेजा दिया है। जिला समन्वयक पंकज त्रिपाठी ने बताया कि सबसे पहले कफ साउंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट सोल्यूशन टू डिट्रेक्ट टीबी को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया गया।

इसके बाद स्मार्ट मोबाइल में टीबी रोगी व अन्य लोगों की 30 सेकेंड की आवाज को रिकार्ड किया गया। आवाज रिकार्ड करते समय उसे खांसने, एक से 10 तक गिनती, अ, आ आदि बोलवा कर सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एप में टीबी कफ कलेक्शन फार्म भरने के साथ तंबाकू व शराब सेवन के बारे में भी अपेडट किया गया है। सैंपल उन्हीं के लिए गए हैं जिनकी दवा शुरू नहीं हुई है।

जांच रिपोर्ट रहेगी गोपनीय

टीबी रोग की पहचान के लिए जिन लोगों की खांसी की आवाज रिकार्ड की गई है, उनके नाम, पता गोपनीय रखे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे भी गोपनीय रखा जाएगा। रिपोर्ट किसी को भी शेयर नहीं होगी।

कहाँ और कितने सैंपल लिए गए

क्षय रोग कार्यालय की टीम ने कार्यालय क्षेत्र में आठ, मिठवल में 12, बांसी में छह, भनवापुर में तीन, डुमरियागंज में छह, बढ़नी में तीन, उसका बाजार में दो, खुनियांव में तीन, खेसरहा में तीन, इटवा में चार, बर्डपुर में तीन व जोगिया में तीन लोग के सैंपल लिए हैं।

…………………….

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post