भागीदारी परिवर्तन मोर्चा जन अधिकार पार्टी प्रत्यशी डॉ सरफ़राज़ अंसारी ने बढ़नी कार्यालय का किया उद्घाटन

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ / बढ़नी शोहरतगढ़ जनाधिकार पार्टी प्रत्याशी मशहूर चिकत्सक व नेता डॉ सरफ़राज़ अंसारी ने अपने पहले चुनाव कार्यालय का बढ़नी में फीता काट कर उद्घाटन किया इस दौरान भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे |

पत्रकारों से बातचीत में डॉ सरफ़राज़ अंसारी ने बताया कि मैं अकेला इस विधान सभा में अकलियत का एक मात्र चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी था इसके बावजूद साजिश के तहत टिकट काट दिया गया यही नहीं मैंने आजाद समाज के फार्म A और B के साथ अपना म्पर्चा भी दाखिल कर दिया नामांकन के अंतिम तारिख के अंतिम घंटों में मुझे चुनाव क्या इस मैदान से ही बाहर करने की कोशिश की गयी जिससे मैं चुनाव ही न लड़ सकूं |

बहरहाल किसी तरह से एक घंटे के अन्दर दूसरा परचा दाखिल किया गया जनाधिकार पार्टी से अब मैं उम्मीद्वार हूँ शोहरतगढ़ विधानसभा 302 से मैं जनता के बीच शिक्षा स्वास्थ्य और बाढ़ की समस्या को लेकर चुनाव मैदान में हूँ मेरी उपस्थिति विधानसभा में पहले सी है और चुनाव के बाद बराबर विधान सभा में ही रहूँगा |

मैं जनता से अपील करता हूँ की चुनाव में मेरे चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर पर मोहर लगाकर जीत दिलाने का काम करें | मैं समाज में  बेहतर व्यवस्था के लिए समाज में तत्पर हूँ लोगो की सेवा करता आ रहा हूँ और चुनाव बाद भी सेवा पूर्ववत जारी रहेगी |

बताते चलें कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा में तींन घटक दल शामिल है पीस पार्टी डॉ अयूब अंसारी ,ऐमिम प्रमुख ओवैसी और बाबु सिंह कुशवाहा की पार्टी भागीदारी परिवर्तन मोर्चा इन तीनों की हिमायत डॉ सरफ़राज़ को हासिल है |

इस दौरान नेता अल्ताफ हुसैन , रफीक भाई , दुरगावती , ER एजाज़ अंसारी , डॉ मक्की हसन , डॉ आदिल , मोनू खान ,गोपू निराला , हाफिज एजाज़ , सलमान इद्रीशी , इज़हार ,शकील , राजेश उपाध्याय , छात्र नेता सहजाद सिद्दीकी, नफीस चौधरी , बृजेश मौर्या , विजय यादव , मनीष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post