भूखे प्यासे पैदल चलकर बम्बई , दिल्ली से आने वाले लोग भूले नहीं हैं पुलिस की लाठी

आलोक तिवारी और जमील सिद्दीकी के अगुवाई मे गठबंधन प्रत्यशी का जोर दार प्रचार प्रसार दोनों नेताओं के जुड़ने से गठबंधान प्रत्याशी बढ़त की ओर

democrate

शोहरतगढ़ विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी प्रेमचंद कश्यप इस चुनावी समर में बढ़त बनाये हुवे हैं जबकि बाहरी प्रत्याशी का जनता विरोध करती दिख रही है बावजूद इसके स पा गठबंधन प्रत्यशी का इस बाहरी विरोधी हवा में बढ़त बनाना अखिलेश यादव की नीतियों का सीधे तौर पर असर धीरे होता दिख रहा है |

क्षेत्र के दिग्गज पूर्व सांसद अलोक तिवारी और पूर्व प्रत्याशी ज़मील सिद्दीकी पार्टी के निर्देश पर क्षेत्र में चल रहे हैं यही चेहरे विधानसभा की तस्वीर बदलेंगे यह चुनाव सीधे सीधे in दोनों नेताओं के साख पर निर्भर होता दिखाई पड़ रहा और यही लोग गठबंधन प्रत्याशी निषाद प्रेमचंद कश्यप की जीत का रास्ता है जो आने वाले दिनों में देखी जा सकती है |

अलोक तिवारी और ज़मील सिद्दीकी ने गठबंधन प्रत्याशी के लिए एक दर्जन से अधिक गाँव मढ़नी , दुधवनिया , बढ़नी , ढेबरूआ , तुल्सियापुर , सिसवा , पल्टादेवी ,चिल्हिया , गौहनिया सहित दर्जन भर गाँव  का दौरा किया जनता के बीच बढती मंहगाई , डीजल , पेट्रोल , गैस सिलेंडर के रोज बढ़ते दाम , बेरोजगारी , आम आदमी की आमदनी का घटना ,

शिक्षा का बाजारीकरण , स्वास्थ्य सेवाओं का जर्जर हाल , कोरोना के दौरान नागरिकों की मौत , दिल्ली ,मुंबई , कलकत्ता , मदरास ,बंगलूर ,पंजाब से कोरोना के दौरान घर आने वाले लोगों का भूखे प्यासे मौत की किलकारियों के बीच उनका घर लौटना जनता भूलेगी नहीं जनता के हिसाब लेने का समय आ गया है |

प्रचार प्रसार के दौरान क्षेत्र के लोगों से पूर्व सांसद आलोक तिवारी ने बी जे पी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी की सरकार कापी किताब बस्ता जूता मोजा ड्रेस और वजीफा मिलता था और आज स्कूल से वजीफा गायब है | बी जे पी के शासनकाल में आम आदमी का जीवन कठिनाइयों में बीता है |

वहीँ पलटा देवी और गौहनिया में जनता के बीच पूर्व नगर पालिका चेयरमैन ज़मील सिद्दीकी ने कहा कि बी जे पी इस देश का विकास नहीं कर पाई आर्थिक सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक आधार पर पूरी तरह फेल रही है बैंकिंग सेक्टर में लगातार घोटाले होते जा रहे हैं अभी हाल ही में 23 हजार करोड़ का घोटाला हो गया देश के जनता की मेहनत का पैसा विदेश भेज दिया गया  |

बी जे पी के प्रचार प्रसार देखिये सैकड़ों गाड़ियों का काफिला सैकड़ों रथ दौड़ रहे हैं लेकिन कोरोना काल में गरीब मजदूर बेरोजगार होकर जो लोग बहर बैठे थे उधार लेकर खाते थे जब  दुकानदारों ने उधार बंद कर दिया तो घर आने के लिए न ट्रेन थी और न ही बस

जनता भूखे प्यासे पैदल साईकिल चलाकर मुंबई जैसे शहर से आ रहे थे लेकिन सरकार ने उन्हें घार पहुँचाने के लिए साधन नहीं दिया गया बल्कि उन्हें मारा पीटा गया भूक और प्यास से सैकड़ों लोग मर गए

पेट में पल रहे बच्चे भूक से मर गए उसके बाद भी पुलिस के डंडे पड़े यह चुनाव बी जे पी के मंहगा पड़ेगा जनता का पूरा भरोषा अखिलेश यादव की तरफ है आने वाले दिनों में जनता बी जे पी सरकार को उखाड़ फेनेकने का काम करेगी और तीन मार्च को अपना फैसला समज्वादी पार्टी की सरकार बनाकर करेगी |

इस दौरान संजीव जायसवाल सभासद, राम वर्मा, कमलकिशोर, दुर्गेश यादव, सुवाष गौङ, राम भवन निषाद, शिवरतन कनौजिया  ,अशरफ अंसारी, लालचन्द ,वृजकिशोर गौतम, दुखी यादव, राज किशोर चौधरी, प्रेम चन्द आर्या आदि उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post