शोहरतगढ़ अंतर्गत बढ़नी में प्रस्तावित बस डिपो व बस अड्डा के निर्माण कार्य में आ रही समस्या को लेकर विनय वर्मा ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से की शिकायत

शोहरतगढ़ और बढ़नी क्षेत्र के लोगों की कई दशकों से स्थाई बस अड्डा निर्माण की मांग होती रही है क्षेत्र के लोगों को लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा से बहुत आशा है लेकिन अधिकारीयों द्वारा जमीन नहीं उपलब्ध करवाने से जनता की मांग पूरी होती नहीं दिख रही है |

nizam ansari 

 

शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत क़स्बा शोहरतगढ़ और बढ़नी में प्रस्तावित बस अड्डा निर्माण का कार्य जमीन पर आगे नहीं बढ़ रहा है विधायक ने बस अड्डा निर्माण को लेकर जनता से वादा कर रखा है |

तहसील प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने में अब तक उदासीन रवैय्या अपनाये हुवे है | जिसको लेकर विधायक बहुत नाराज हैं विधान सभा सत्र के दौरान समय निकालकर गुरुवार को देर रात्रि 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ अंतर्गत बढ़नी में प्रस्तावित बस डिपो व बस अड्डा के निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

जिसके तुरंत बाद माननीय मंत्री जी ने संज्ञान लेते हुए उसी वक्त ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल  को फोन कर अनुशंसित बस डिपो के लिए ज़मीन मुहैया कराने को निर्देशित किया साथ ही विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर माननीय मंत्री जी ने उक्त निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने हेतु निर्देशित किया।

विधायक वर्मा ने मंत्री जी की सक्रियता व कार्य कुशलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा हमें पूर्ण भरोसा है कि बढ़नी को बहुत जल्द बस डिपो/बस अड्डा मिल जायेगा।

साथ ही ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर से अपेक्षा की है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बस डिपो के लिए आवश्यक ज़मीन उपलब्ध कराने हेतु जल्द ही आवश्यक पहल करेंगे साथ ही परिवहन विभाग, प्रमुख सचिव व आवश्यक सभी अन्य अधिकारियों/विभागों को ज़मीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर सूचित करेंगें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post